बहुचर्चित निठारी हत्याकांड (Nithari Kand) में हाई कोर्ट (Allahabad high court) ने आरोपी सुरेंद्र कोली (Surendra Koli) और मोनिंदर सिंह पंढेर (Maninder Singh Pandher) की मौत की सजा को रद्द किया है. अब पीड़ितों के परिजनों का कहना है कि 'या तो अब गलती हुई हैं या जिन्होंने उन्हें दोषी ठहराया, वे गलत थे... यदि दोनों दोषी नहीं हैं, तो इसका मतलब है कोई हत्या नहीं हुई, तो हमारे बच्चे लौटा दो. अगर ये बच्चे अमीर परिवारों से होते तो क्या उनके हत्यारों को फांसी देने में इतना समय लगता?
from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/5iYcGX9
0 Comments