PICS: आज नौसेना को मिलेगा बराक-ब्रह्मोस मिसाइल से लैस INS विशाखापट्टनम, कांप उठेंगे चीन-पाक

नई दिल्‍ली. नौसेना (Indian Navy) को रविवार को एक और ताकत मिलने वाली है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुंबई में नौसेना को पहला स्‍वदेशी गाइडेड मिसाइल डिस्‍ट्रॉयर पोत ‘पी15बी’ आईएनएस विशाखापट्टनम (INS Visakhapatnam) सौंपेंगे. इस पोत का निर्माण स्वदेशी युद्धपोत निर्माण कार्यक्रमों के मद्देनजर सरकार और नौसेना के लिए मील का पत्थर है. इससे चीन (China) और पाकिस्‍तान (Pakistan) को कड़ा मुकाबला दिया जा सकेगा. इस युद्धपोत में बेहद शक्तिशाली मिसाइलें और अन्‍य हथियार भी लगाए गए हैं, जिससे दुश्‍मन भारत की ओर देखने में भी कांप उठेगा.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3DKlDw8

Post a Comment

0 Comments