भारत का Rare Blood वाला शख्स, खुद की हार्ट सर्जरी लिए डोनेट किया खून

Man Donate his Own Blood For Heart Surgery: कार्डियोथोरेसिक सर्जन डॉ. पवन कुमार ने बाताया कि इस ब्लड ग्रुप वाले राजेश संभवत: भारत के इकलौते शख्स हो सकते हैं. मायक्सोमा अत्यंत दुर्लभ ट्यूमर हैं जो हृदय में विकसित हो सकता है और सामान्य हृदय क्रिया को बाधित कर सकता है, हालांकि इस मामले ने डॉक्टरों के लिए एक अतिरिक्त चुनौती पेश की, गेर्बिच फेनोटाइप नामक एक रक्त समूह, जो भारतीय आबादी के 0.01% से कम लोगों में पाया जाता है.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/ZTsib6g

Post a Comment

0 Comments