मध्य प्रदेश वन्यजीव अधिकारियों का दावा है कि एक निगरानी दल ने 'सूरज' को पालपुर पूर्वी क्षेत्र के मसावनी बीट में सुबह 6.30 बजे के करीब सुस्त हालत में देखा था. निगरानी दल ने जब चीता को बुरे हाल में देखा तो उसने तुरंत वायरलैस के जरिए पालपुर कंट्रोल रूम को सूचित किया. एक वन्यजीव चिकित्सा दल और क्षेत्रीय अधिकारी सुबह 9 बजे मौके पर पहुंचे. चीता के स्थान का पता लगने पर जब वहां पहुंचे तो चीता मृत था.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/0UT1wGe
0 Comments