चीन को उसी के घर में घेरने की तैयारी! भारत ने वियतनाम को गिफ्ट किया मिसाइलों से लैस INS कृपाण

आईएनएस कृपाण (INS Kirpan) वर्ष 1991 में सेवा में शामिल किए जाने के बाद से भारतीय नौसेना के पूर्वी बेड़े का एक अभिन्न अंग रहा और पिछले 32 वर्षों में कई ऑपरेशन में भाग लिया. लगभग 12 अधिकारियों और 100 नाविकों द्वारा संचालित, जहाज 90 मीटर लंबा और 10.45 मीटर चौड़ा है. यह स्वदेश निर्मित खुकरी श्रेणी की मिसाइल से लैस पोत है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/v1uiLXE

Post a Comment

0 Comments