सियाचिन में पहली महिला ऑफिसर, सबसे ऊंचे बैटलफील्ड में दिखे कैप्टन शिवा के फौलादी इरादे, हाड़ कंपाने वाली ठंड में हर चुनौती को दी मात

First woman officer posted at highest battlefield of Siachen: फायर एंड फ्यूरी सैपर्स की कैप्टन शिवा चौहान दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं हैं. सेना की कठोर ट्रेनिंग को पूरा करने के बाद कैप्टन शिवा को कुमार पोस्ट में ऑपरेशनल तैनाती मिली है. कैप्टन शिवा ने कहा कि यह वास्तव में एक महान अनुभव है. यहां सबसे पहले सियाचिन में आना एक महान अवसर है. इसके अलावा उनको लगता है कि अब से ज्यादा महिला अधिकारी इस इलाके में सेवा करने के लिए आएंगी. इससे शायद लड़कियां ज्यादा संख्या में भारतीय सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित हो सकती हैं.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/yI2KNga

Post a Comment

0 Comments