एयर फोर्स को मिलने जा रहे नए परिवहन विमान, 'मेक इन इंडिया' पहल की बड़ी सफलता, दुर्गम इलाकों में रसद सप्लाई बढ़ाने में होंगे कारगर

Indian air force: मेक इन इंडिया पहल के तहत भारतीय वायुसेना को मध्यम श्रेणी के परिवहन विमान हासिल होने जा रहे हैं. इस मीडियम ट्रांसपोर्ट एयक्राफ्ट (Medium Transport Aircraft-MTA) की सामान ले जाने की क्षमता 18 से 30 टन के बीच होगी. ये ट्रांसपोर्ट एयक्राफ्ट, एयर फोर्स के पुराने विमानों की जगह लेगा. इस नए ट्रांसपोर्ट एयक्राफ्ट में तत्काल कार्रवाई करने और सैनिकों और कार्गो को पैरा ड्रॉप करने के लिए भी सुविधाएं हैं.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/JHMYIU6

Post a Comment

0 Comments