900 साल पुराना है राजस्थान का घुश्मेश्र्वर ज्योतिर्लिंग, महादेव की अनन्‍य भक्‍त थीं घुश्‍मा, दिलचस्‍प है पौराणिक कथा

Mahashivratri 2023 Special: सनातन पौराणिक मान्यता के अनुसार भगवान शिव जहां-जहां स्वयं प्रगट हुए, उन 12 प्राकट्यस्थलों पर विराजित शिवलिंगों की पवित्र ज्योतिर्लिंगों के रूप में पूजा की जाती है. सनातन परंपरा में इन ज्योतिर्लिंगों की साधना-आराधना का अत्यंत महत्व है. इन द्वादश ज्योतिर्लिंगों की दर्शन-पूजन सभी तरह के लौकिक और परलौकिक सुख देने वाली होती है. शिव महापुराण कोटि रूद्र संहिता के अध्याय 32-33 के अनुसार दसवां घुश्मेश्वर ज्योतिर्लिंग सवाई माधोपुर के शिवाड़ में है. आज हम आपको इसी ज्‍योतिर्लिंग के बारे में बताने जा रहे हैं. (फोटो एवं टेक्‍स्‍ट: हरीश मलिक)

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/upU7FoQ

Post a Comment

0 Comments