Coronavirus in India: महाराष्ट्र में SARS-CoV-2 के जेनेटिक सीस्केंसिंग को कोऑर्डिनेट करने वाले डॉ. राजेश कार्यकार्ते ने कहा कि BF.7, BA.5 का एक सब-वैरिएंट है, जो अब तक भारत में ज्यादा परेशानी पैदा करने में कामयाब नहीं हुआ है, हालांकि यह विदेशों में संक्रमण बढ़ने के लिए जिम्मेदार है. हम यह अध्ययन करने की योजना बना रहे हैं कि BA.5 का भारत में उस तरह का समान प्रभाव क्यों नहीं पड़ा है, जितना असर विदेशों में हुआ है.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/i1Ty6Pn
0 Comments