जोशीमठ में आई मुसीबत को 2 साल पहले ही भांप गए थे IIT रोपड़ के शोधकर्ता, जानें जमीन धंसने को लेकर क्या कहा था

Joshimath Land Subsidence: जोशीमठ में जमीन घंसने के संकट के बीच पंजाब में आईआईटी-रोपड़ ने दावा किया कि उसके शोधकर्ताओं ने 2021 में दो साल के अंदर उत्तराखंड के इस शहर में बड़े पैमाने पर जमीन खिसकने के संबंध में पूर्वानुमान जताया था. ‘‘संस्थान के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ रीत कमल तिवारी के नेतृत्व में शोधकर्ताओं की एक टीम ने मार्च 2021 की शुरुआत में 2021 जोशीमठ बाढ़ परिदृश्य के लिए हिमनद खिसकने का मानचित्रण किया था.’’

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/uw1r4Yz

Post a Comment

0 Comments