Corruption Perceptions Index 2022: अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी संगठन ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल ने दुनिया के विभिन्न देशों में फैले भ्रष्टाचार के स्तर को लेकर मंगलवार को अपनी नई वैश्विक रिपोर्ट जारी की. 180 देशों की यह सूची इस आधार पर बनाई गई है कि लोगों को वह देश कितना भ्रष्ट लगता है. इस लिस्ट में डेनमार्क जहां सबसे कम भ्रष्टाचार देश बताया गया है, वहीं अफ्रीकी देश सोमालिया को सबसे भ्रष्ट देश माना गया है. जानें इस लिस्ट में क्या रही भारत की रैकिंग
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/n4icTom
0 Comments