विदेशों में जाकर हायर एजुकेशन लेने का बढ़ा क्रेज, 2022 में 6 लाख छात्र गए फॉरेन

Abroad Education: 6,46,206 भारतीय 30 नवंबर 2022 तक हायर एजुकेशन के लिए विदेश गए हैं. वहीं साल 2021 में 4.44 लाख भारतीय हायर एजुकेशन के लिए विदेश गए. हालांकि साल 2020 में यह संख्या घटकर 2,59,655 हो गई थी. संख्या घटने का सबसे बड़ा कारण कोरोणा महामारी है. सरकार द्वारा लोकसभा में पेश किए गए आंकड़े दर्शाते हैं कि भारतीयों में विदेश जाकर हायर एजुकेशन करने को लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/tzZwJFY

Post a Comment

0 Comments