जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना कई दशकों से आतंकवाद से लड़ रही है. सीमा पर दुश्मन की हर चाल को नाकाम कर रही है. सेना की ऊत्तरी कमांड एक प्रमुख कमांड मानी जाती है, क्योकि ये कमांड एलओसी से लेकर एलएसी और अतंरराष्ट्रीय सीमा पर दुश्मन की हर हरकत पर पैनी नजर रखे हुए हैं. भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कॉर्प के जवानों ने सोमवार को पाकिस्तान से सटी सीमा पर स्थित अखनूर सेक्टर में अपना दमखम दिखाया. टैकों से युद्ध अभ्यास, दुश्मन के बंकरों को तबाह करना, टैंकों के लिए रास्ता क्लीयर करना, विपरित परिस्थितियों में हेलिकॉप्टर से उन इलाको में पहुंचकर दुश्मन पर हमला करना और ऑपरेशन को कामयाब कर सकुशल वापिस लौटना इत्यादी के नमूने आधिकारियों को दिखाए.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/2NxhdIl
0 Comments