वंदे भारत तर्ज पर तैयार हो रही माल ढोने वाली फ्रेट ईएमयू, इसकी खूबियां जानकर रह जायेंगे हैरान!

सेमी बुलेट ट्रेन वंदे भारत की तर्ज पर देश में जल्‍द माल की ढुलाई की जाएगी. फ्रेट ईएमयू के रैक वंदे भारत की तरह आईसीएफ चेन्‍नई में तैयार किए जाएंगे. इन फ्रेट ईएमयू से देश में 160 किमी की स्‍पीड से माल की ढुलाई की जाएगी, जिससे माल को गंतव्‍य तक जल्‍द पहुंचाया जा सके. सामान उतारने और चढ़ाने के लिए 1800 एमएम के आटोमैटिक स्‍लाइडिंग डोर होंगे. जिससे बड़े बड़े पार्सल सुविधाजनक ढंक से उतारे जा सकें. इसमें 16 कोच होंगे. जिसकी क्षमता 264 टन होगी. कोच का एक खास तापमान रखा जाएगा, जिससे फल और सब्जियों की ढुलाई की जा सकेगी और वो खराब भी नहीं होंगी.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/UYwLTxl

Post a Comment

0 Comments