सलमान रुश्दी: जिनकी एक किताब ने दुनियाभर में मचाया बवाल, जारी हुए फतवे, सिर कलम करने की मिली धमकी

न्‍यूयॉर्क में एक कार्यक्रम में सलमान रुश्‍दी (Salman Rushdie) पर जानलेवा हमला हुआ. उन पर एक व्‍यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे वे घायल होकर गिर पड़े. सलमान रुश्‍दी कौन हैं और उनका भारत से कोई संबंध है क्‍या? सलमान रुश्‍दी का पूरा नाम सर अहमद सलमान रुश्‍दी है और वे भारत के मुंबई में जन्‍मे हैं. उनका जन्‍म 19 जून 1947 में हुआ. वे ब्रिटिश भारतीय उपन्यासकार और निबंधकार हैं और उनकी विवादित पुस्तक 'द सैटेनिक वर्सेज' के कारण वे चर्चित रहे हैं.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/qw0do12

Post a Comment

0 Comments