उल्कापिंडों की बारिश नहीं, चीन के गिरते रॉकेट से निकली थी आसमान में दिखी अजब चमकीली रोशनी: दावा

महाराष्ट्र (Maharashtra) और मध्य प्रदेश (MP) के कई इलाकों में शनिवार रात लोगों को अंधेरे आसमान को चीरती हुई कई चमकीली रेखाएं नजर आईं. अटकलें लगने लगीं कि क्या ये उल्कापिंडों की बारिश (Meteor shower) है या गिरता सैटलाइट या फिर कुछ और. बाद में, कुछ खगोल विज्ञानियों ने कहा कि ये उल्कापिंड नहीं, सैटलाइट के अंश हो सकते हैं, जो धरती के वातावरण में प्रवेश करते समय जल रहे थे. एक अमेरिकी साइंटिस्ट ने दावा किया कि ये चीनी रॉकेट (Chinese rocket) के अंश थे.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/iLlaBsJ

Post a Comment

0 Comments