क्षेत्रीय से राष्ट्रीय पार्टी बन जाएगी AAP?  बस 2022 के आखिरी तक चुनाव आयोग की ये शर्त करनी होगी पूरी

Punjab Election Result and AAP: पंजाब में प्रचंड बहुमत से सत्ता में हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी अब क्षेत्रीय दल से राष्ट्रीय दल बनने की ओर अग्रसर है. राष्ट्रीय दल के दर्जे का दावेदार बनने के लिए अगले दो विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है जो इस साल के आखिर या अगले साल की शुरुआत में होंगे. चुनाव आयोग के एक पूर्व अधिकारी ने चुनाव निशान आदेश के प्रावधानों का हवाला देते हुए कहा कि स्वत: ही राष्ट्रीय पार्टी बन जाने के लिए किसी भी पार्टी को चार राज्यों में प्रादेशिक (क्षेत्रीय) दल बनने की जरूरत होती है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/RkOxQ6g

Post a Comment

0 Comments