Chaitanya mahaprabhu jayanti 2022: कर्मकांडों के विरोधी, भक्ति की सादगी के प्रचारक चैतन्य

मध्य काल के प्रसिद्ध संत चैतन्य महाप्रभु (sant chaitanya mahaprabhu) का आज जन्मदिन है. चैतन्य महाप्रभु की कृष्ण भक्ति को देखने से साफ है कि ये कठोर धार्मिक कर्मकांडों के खिलाफ भावनात्मकता और सादगी का एक तरह का विद्रोह ही था. इसे हिंदू धर्म का एक सुधारवादी आंदोलन (reformist movement) कहा जा सकता है. बाद में जब आधुनिक युग में बंगाल (Bengal) में पुनर्जागरण आंदोलन (renaissance movement) शुरू हुआ तो उस समय जो धर्म सुधार आंदोलन शुरू किए गए, उन पर चैतन्य महाप्रभु का असर साफ देखा गया.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/Fh4UWyv

Post a Comment

0 Comments