12 से 18 साल के बच्चों के लिए एक और कोरोना वैक्सीन जल्द! DCGI से मांगी गई 'कोर्बेवैक्स' की मंजूरी

Coronavirus Vaccine Corbevax: डीसीजीआई पहले ही कोर्बेवैक्स को अपनी मंजूरी 28 दिसंबर को सीमित आधार पर आपात स्थिति के लिए दे चुके हैं. यह भारत में ही कोविड-19 के खिलाफ विकसित आरबीडी आधारित टीका है. हालांकि, इस टीके को देश के टीकाकरण अभियान में शामिल नहीं किया गया है. कोर्बेवैक्स टीका मांसपेशियों के जरिये शरीर में पहुंचाया जाएगा और 28 दिनों के भीतर दो खुराक लेनी होगी. इस टीके का भंडारण दो से आठ डिग्री सेल्सियस पर किया जाता है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/2V031PM

Post a Comment

0 Comments