UP Election: अखिलेश यादव ने किसके कहने पर चुनी नेता जी के 'राजनीतिक गुरु' की सीट, पृथ्वीराज चौहान से क्या है कनेक्शन, जानें Karhal Seat के बारे में सबकुछ

Akhilesh Yadav karhal vidhan sabha seat: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट (karhal vidhan sabha seat) से पहली दफा विधानसभा का चुनाव मैदान में उतरने के ऐलान के साथ ही देश भर में यह सीट चर्चा के केंद्र में आ गई है. इसी के साथ में रोचक तथ्य जुड़ा हुआ है कि कभी इस सीट से अखिलेश यादव के पिता नेताजी के नाम से लोकप्रिय मुलायम सिंह यादव के राजनीतिक गुरु नत्थू सिंह भी एमएलए रह चुके हैं, आज उसी सीट से अखिलेश यादव भी अपनी किस्मत अजमा रहे हैं भले ही अखिलेश यादव करहल सीट से चुनाव लड़ने को उतरे हों लेकिन पिता मुलायम और बेटे आखिलेश को नत्थू सिंह की ही सीट का सहारा राजनीतिक पहचान के लिए लेना पड़ा है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/33xgdHY

Post a Comment

0 Comments