Corona omicron variant: देश में ओमिक्रॉन तेजी से अपना पैर पसार रहा है. इस बीच डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी में इंडियन सार्स कोव-2 जीनोम कंसोर्टियम (Indian SARS-CoV-2 Genomics Consortium) के वैज्ञानिकों ने अपनी रिसर्च के आधार पर दावा किया है कि मूल ओमिक्रॉन (B.1.1.529) के भाई की तरह सब-लीनिएज (Sub-lineage) या स्ट्रेन BA.1 तेजी के साथ महाराष्ट्र (Maharashtra) और देश के अन्य हिस्सों में डेल्टा वेरिएंट की जगह ले रहा है. कोविड पोजिटिव सैंपल के जीनोमिक सीक्वेंस पर काम कर रहे डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों ने कहा है कि इनमें से BA.1 स्वरूप तेजी से डेल्टा वेरिएंट की जगह ले रहा है.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3najmnF
0 Comments