Iran India Afghanistan: भारत पहले ही जीवन रक्षक दवाओं और कोविड-19 टीकों की तीन अलग-अलग खेप अफगानिस्तान भेज चुका है, जबकि पहली खेप एक विशेष चार्टर उड़ान पर भेजी गई थी, जिसके माध्यम से काबुल से 104 लोगों को नई दिल्ली लाया गया था. बाद की सहायता ईरान की महान एयर की उड़ान के माध्यम से काबुल भेजी गई थी. भारत ने अफगानिस्तान को 50,000 टन गेहूं की आपूर्ति का वादा किया था, जो अभी तक पूरा नहीं हो सका है.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3r1YbFl
0 Comments