Cyclone Jawad Live Updates: चक्रवात जवाद पड़ा कमजोर, ओडिशा और पूर्वोत्तर में भारी बारिश के आसार

Cyclone Jawad Live Updates: 30 नवंबर को अंडमान सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र विकसित हुआ था. IMD ने कहा कि यह दो दिसंबर को एक दबाव के क्षेत्र में और शुक्रवार की सुबह गहरे दबाव के क्षेत्र में बदल गया तथा शुक्रवार दोपहर यह चक्रवात में तब्दील हो गया. IMD ने कहा, ‘इसके उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने तथा रविवार सुबह तक इसके और कमजोर होकर दबाव में बदलने की संभावना है. इसके कल दोपहर के आसपास पुरी के निकट पहुंचने की संभावना है. इसके बाद, इसके उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर ओडिशा के तट के साथ पश्चिम बंगाल के तट की ओर बढ़ने तथा अगले 24 घंटों के दौरान इसके और कमजोर होकर निम्न दबाव के क्षेत्र में बदलने की संभावना है.’

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/31mEH5F

Post a Comment

0 Comments