गोधरा, सिख विरोधी दंगों की जांच करने वाले प्रसिद्ध रिटायर्ड जज नानावती का निधन

Girish Thakurlal Nanavati: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के पूर्व जज जस्टिस गिरीश ठाकुरलाल नानावती (Girish Thakurlal Nanavati) का शनिवार को निधन हो गया. वह 86 वर्ष के थे. उन्होंने 1984 के सिख विरोधी (Anti-Sikh Riots of 1984) और 2002 के गोधरा दंगों (2002 Godhra Riots) की जांच की थी. उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि उनका गुजरात में शनिवार दोपहर निधन हो गया. नानावती का जन्म 17 फरवरी 1935 को हुआ था और वह 11 फरवरी 1958 को बंबई हाई कोर्ट (Bombay High Court) के वकील के तौर पर पंजीकृत हुए थे.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3q6s1rP

Post a Comment

0 Comments