जब सोचने भर से चलेगा मोबाइल और कंप्‍यूटर, एलन मस्‍क का दावा- साल 2022 में इंसानों में लगाएंगे चिप

Elon Musk News: एलन मस्‍क (Elon Musk) ने दावा किया है कि उनकी कंपनी न्‍यूरालिंक (Neuralink) एक साल से भी कम समय में इस चिप को इंसान के दिमाग (Brain) में लगाने के लिए तैयार है. बता दें कि न्यूरालिंक ने एक ऐसा न्यूरल इंप्लांट विकसित किया है जो बिना किसी बाहरी हार्डवेयर के दिमाग के अंदर चल रही गतिविधि को वायरलेस से प्रसारित कर सकता है. एलन मस्‍क ने बताया कि 9 अप्रैल, 2021 को, न्यूरालिंक ने एक बंदर में अपना ब्रेन चिप लगाया था, जिसके कारण बंदर अपने दिमाग का इस्‍तेमाल कर पोंग खेल आराम से खेल सका.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3IyCcOq

Post a Comment

0 Comments