प्याज की कीमतों में वृद्धि के बावजूद महाराष्ट्र (Maharashtra) के सोलापुर से एक किसान (Farmer) को 1,123 किलो प्याज बेचकर महज 13 रुपये की कमाई हुई. उसे केवल 1,665.50 रुपये मिले. इसमें खेत से कमीशन एजेंट की दुकान तक माल ले जाने की श्रम लागत, वजन करने का शुल्क और परिवहन खर्च शामिल है जबकि उत्पादन लागत 1,651.98 रुपये है. इसका मतलब है कि किसान ने केवल 13 रुपये कमाए. महाराष्ट्र के किसान नेता ने जहां इसे अस्वीकार्य बताया है, वहीं एक कमीशन एजेंट ने दावा किया कि खराब गुणवत्ता के कारण माल की कम कीमत लगाई गई है.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/32ZA0Px
0 Comments