INS Visakhapatnam: तबाह हो जाएंगे दुश्मन, खास मिसाइल से लैस है आईएनएस विशाखापट्टनम, नौसेना में कल होगा शामिल

INS Visakhapatnam: आईएनएस विशाखापट्टनम को कल यानी 21 नवंबर को नौसेना (Indian Navy) में शामिल किया जाएगा. ये एक गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर है, जो गुप्त तरीके से बिना किसी शोरगुल के दुश्मनों पर हमले करता है. इसे आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत 75 फीसदी स्वदेशी उपकरणों से तैयार किया गया है. मुंबई के मझगांव डॉक पर तैयार हुआ पहला स्वदेशी गाइडेड मिसाइल डिस्‍ट्रॉयर पोत पी15बी 'विशाखापट्टनम' 28 अक्टूबर को भारतीय नौसना को सौंपा गया. अब इसे पूरी तरह से नौसेना में शामिल कल लिया जाएगा. इससे दुश्मनों को कुछ ही सकेंड में तबाह किया जा सकता है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3cy7NRf

Post a Comment

0 Comments