COP26: मीथेन उत्सर्जन में 2030 तक 30 फीसदी कटौती करने को तैयार क्यों नहीं हुआ भारत? समझें इसके मायने

Climate Summit COP26: मीथेन के उत्सर्जन में 30 फीसदी की कटौती, खासतौर पर इस शताब्दी के मध्य तक धरती के तापमान में 0.2 डिग्री की बढ़ोत्तरी को कम कर सकती है. हालांकि भारत ने इन दोनों समझौतों पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं, क्योंकि मीथेन के उत्सर्जन के दो मुख्य स्त्रोत कृषि और पशुपालन है. ऐसे में भारत जैसे कृषि आधारित अर्थव्यवस्था वाले देशों के लिए यह बहुत ही संवेदनशील मसला है. इसी तरह मीथेन के सबसे बड़े उत्पादकों रूस और चीन ने भी समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किया है. हालांकि चीन और रूस ने वनों की कटाई रोकने वाले प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किया है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3w85rBL

Post a Comment

0 Comments