COP-26 समिट में ब्रिटेन के डिफॉरिस्टैशन डेक्लरेशन से भारत ने बनाई दूरी, जताई यह चिंता

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने आपैचारिक रूप से COP-26 जलवायु शिखर सम्मेलन में 2030 तक वनोन्मूलन (deforestation declaration ) खत्म करने का घोषणापत्र जारी किया. उन्होंने इसे धरती के वनों का संरक्षण करने के लिए ऐतिहासिक समझौता बताया. जॉनसन ने कहा, 'प्रकृति की पारिस्थितिकी, वन, धरती के फेफड़े हैं. वन समुदायों, आजीविका और खाद्य आपूर्ति में सहयोग करते हैं तथा हम जो कार्बन वायुमंडल में छोड़ते हैं, उन्हें सोंखते हैं. वे हमारे अस्तित्व के लिए जरूरी हैं.' वनों के संरक्षण के लिए घोषणापत्र में ब्रिटेन सहित 12 देशों ने 2021-2025 के दौरान 8.75 अरब पाउंड सार्वजनिक वित्त मुहैया कराने का संकल्प लिया है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3nU29yk

Post a Comment

0 Comments