यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे जनवरी 2022 से शुरू हो जाएगा अपैरल पार्क का काम

टेक्सटाइल और रेडीमेंट गारमेंट (Readymade Garment) के सेक्टर में ही सबसे ज्यादा रोजगार यूपी में लोगों को मिला हुआ है. इसी को देखते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने टेक्सटाइल और गारमेंट के सेक्टर में निवेश को बढ़ावा देने के लिए इन्वेस्टर फ्रेण्डली नीतियां तैयार कराई हैं. सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर देश तथा विदेश के 66 बड़े निवेशकों ने बीते चार वर्षों में टेक्सटाइल और गारमेंट के सेक्टर में 8715.16 करोड़ रुपए के निवेश करने संबंधी प्रस्ताव सरकार को सौंपे हैं. इन 66 प्रस्तावों में से 12 टेक्सटाइल (Textile) फैक्ट्री राज्य में लग गई हैं और 18 टेक्सटाइल फैक्ट्रियों के निर्माण का कार्य चल रहा है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/32ktUZD

Post a Comment

0 Comments