ऐसा दिखेगा Yamuna expressway के किनारे बसने वाला नया वृंदावन शहर

नए वृंदावन शहर में यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) की योजना स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (Traffic management system) लागू करने की है. स्वच्छ पर्यावरण (Environment) बनाए रखने और बेहतर ट्रांसपोर्ट सुविधा देने के लिए सड़कों पर निजी और कमर्शियल वाहनों के लिए अलग लेन बनाई जाएगी. वहीं शहर में कोई ट्रैफिक सिग्नल भी नहीं होगा. इतना ही नहीं नए शहर से निकलने वाले सीवर के पानी को यमुना नदी (Yamuna River) में नहीं छोड़ा जाएगा. इस योजना को अंजाम देने के लिए सीवर के पानी को रिसाइकल किया जाएगा. वहीं रिसाइकल किए गए पानी को शहर की बागवानी के काम में लिया जाएगा. 

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3w4rmtF

Post a Comment

0 Comments