हिमाचल उपचुनाव: दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र पर 100% वोट पड़े, माइनस 16 डिग्री तापमान पर भारी पड़ा जोश

Worlds Highest Polling Station Tashigang: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा के साथ अर्की, जुब्बल-कोटखाई और फतेहपुर विधानसभा सीट के लिए शनिवार को मतदान हुआ. इस दौरान मंडी लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाला और देश-दुनिया में बहुचर्चित टशीगंग मतदान केंद्र (Tashigang Polling Station) खासी सुर्खियों में रहा, क्‍योंकि इस मतदान केंद्र पर लोकतंत्र के पर्व को शानदार अंदाज में मनाते हुए 100 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं, यह किसी हिल स्टेशन का टूरिस्ट स्पॉट जैसा दिखता है. टशीगंग चीन बॉर्डर से दस किलोमीटर दूर है और यह समुद्र तल से 15255 फीट (4650 मीटर) की ऊंचाई पर है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/2ZK5Y0T

Post a Comment

0 Comments