Good News: गेहूं की इन तीन नई किस्मों से हरियाणा के किसान होंगे मालामाल, जानें पैदावार और खासियत

Haryana News: हरियाणा के करनाल स्थित भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान (डीडब्ल्यूआर) ने गेहूं (Wheat) की तीन नई किस्में डीबीडब्ल्यू-296, डीबीडब्ल्यू-327 व डीबीडब्ल्यू-332 रिलीज की हैं. ये किस्में हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए उत्पादन और पोषक तत्वों के लिहाज से उत्तम मानी गई हैं. जबकि इसकी पैदावार प्रति हेक्टेयर 78.3 क्विंटल से लेकर 83 क्विंटल बीच है, जोकि किसानों (Farmers) को मालामाल कर सकती है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3zoOW46

Post a Comment

0 Comments