Indian Railways: कोरोना महामारी के चलते 1 साल के दौरान ट्रेनों का पूरी तरीके से परिचालन बंद रहा. बावजूद इसके पूर्वोत्तर रेलवे ने कई ऐसे कीर्तिमान स्थापित किए हैं जोकि दूसरी रेलवे के लिए उदाहरण बने हैं. NER ने कोरोना महामारी को 'आपदा में अवसर' बनाने का पूरा काम किया है. हाई स्पीड डीजल (High Speed Diesel) खपत में बड़ी कमी दर्ज की जिससे पूर्वोत्तर रेलवे को 585 करोड रुपए की बचत हुई है. इस 1 साल के दौरान में 561.36 रूट किमी. का इलेक्ट्रिफिकेशन का काम किया. करीब 70 हिस्से को विद्युतीकृत कर जा चुका है. इन पर विद्युत इंजन से ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/2OhJsGV
0 Comments